Wednesday, 29 November 2017

ऐसा टायर न पंचर होगा और नहीं फटेगा !

 ऐसा टायर न पंचर होगा और नहीं फटेगा !


 नासा के वैज्ञानिकों ने किया विकसित !

 अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के  क्लीवलैंड स्थित ग्लेन रिसर्च सेंटर के वैज्ञानिकों ने एक अनोखा टायर विकसित किया है ! जिसे अपनी गाड़ी में लगाने के बाद आप पूरी तरह बेफिक्र होकर गाड़ी चला सकते हैं जहां चाहे जैसे चाहे वैसे गाड़ी चला सकेंगे !

यह टायर न तो पंचर होगी और नहीं फटेगा ! यह टायर  वाहन चालकों के लिए खुशखबरी है ! लेकिन इसके लिए थोड़ा इंतजार करना होगा फिलहाल नासा इन टायरों को मंगल ग्रह पर अपने रोवर में इस्तेमाल करने वाली हैं ! वैज्ञानिकों ने कहा है कि भविष्य में मंगल मिशन के साथ-साथ धरती पर भी वाहनों में इन टायर का उपयोग करने की तैयारी में है !


  टायर बनाने में इन धातुओं का किया गया इस्तेमाल !
 इन टायरो में निकल टाइटेनियम मिश्र  धातु से मेटल स्प्रिंग टायर का निर्माण किया जाता है ! जब यह टायर एक ऊंची चट्टान अथवा पत्थर पर चलता है तो वह अपने आकार में स्वतः परिवर्तन कर लेता है !

No comments:

Post a Comment