Thursday, 9 November 2017

चिकन को भी लगा महंगाई का तड़का !

 चिकन को भी लगा महंगाई का तड़का !

 सब्जियों व फलों की महंगाई की आग कमी नहीं थी कि अब अंडो व चिकन को भी महंगाई का तड़का लग गया है ! सर्दी की दस्तक के साथ ही महंगाई के बोझ ने हम लोगों की रसोई का बजट गड़बड़ा दिया है ! अंडा व चिकन अभी तक के अपने  उच्चतम दाम पर पहुंच गए हैं !

 डिमांड हो गई कम


 अंडो व चिकन का रेट बढ़ने के साथ ही इनकी मार्केट में डिमांड कम हो गई है ! एक दौर ऐसा भी था जब दालो के रेटों में खासा इजाफा था तो उस समय चिकन दालों से भी कम दाम पर मिलता था ! और लोग दालों की बजाए चिकन खाने को ही जयादा तरजीह देते थे !
 मगर अब चिकन के रेटों में बेतहाशा वृद्धि ने  नॉन वेज शौकीनों को गहरी चोट पहुंचाई है !  गौर हो कि फेस्टिवल सीजन खत्म होने के बाद भी मार्केट में सब्जियों की दरकार बनी हुई है ! एक तरफ टमाटर लगातार महंगाई से लाल है तो दूसरी तरफ प्याज के रेट भी आसमान छूने लगे हैं

No comments:

Post a Comment