Thursday, 15 June 2023

LIVE: गुजरात के तट से टकराया बिपरजॉय, कई इलाकों में भारी बारिश, तेज हवाओं से गिरे पेड़।

 

Biparjoy Latest Updates: महातूफान बिपरजॉय जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, इसका असर तेज होता दिखाई दे रहा है. चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के आज (15 जून) तबाही मचाने की आशंका के बीच 8 राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है. नेवी, एयरफोर्स, सेना, एनडीआरएफ समेत तमाम सुरक्षा एजेंसियां मुस्तैद हैं. 74 हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.





चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का कच्छ में लैंडफॉल शुरू हो गया है. इस दौरान 115-125 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही है. इस वक्त सौराष्ट्र के सभी इलाकों में भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक मध्य रात्रि तक लैंडफॉल जारी रहेगा. इसके बाद तूफान कमजोर होकर राजस्थान की ओर मुड़ जाएगा. हालांकि, उससे पहले कच्छ, जामनगर और द्वारका में तेज हवाओं के चलते इलेक्ट्रिक पोल्स और पेड़ों के गिरने की तस्वीरें सामने आ रही है. इन इलाकों की बिजली भी काट दी गई है.

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के खतरे को लेकर केंद्र से लेकर राज्य सरकार तक सब अलर्ट पर हैं. गुजरात में एनडीआरएफ की 17 टीमें और एसडीआरएफ की 12 टीमें तैनात हैं. वहीं, नौसेना के 4 जहाज अभी स्टैंडबाय में रखे गए हैं. तट के पास रहने वाले 74,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, गुजरात और महाराष्ट्र समेत 9 राज्यों पर महातूफान का असर है. ये 9 राज्य लक्षद्वीप, केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात, असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय और राजस्थान (पश्चिमी) हैं. 

Saturday, 20 July 2019

शीला दीक्षित का 81 साल की उम्र में निधन ।

शीला दीक्षित का 81 साल की उम्र में निधन ।


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित का शनिवार दोपहर दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 81 साल की थी। शीला दीक्षित 15 साल तक दिल्ली के मुख्यमंत्री भी रहे। शीला दीक्षित का जन्म 31 मार्च 1938 को पंजाब के कपूरथला में हुआ था 2014 में उन्हें केरल का राज्यपाल की बनाया गया था।
आगे का खबर जानने के लिए अपडेटेड रहे।

कांकेर में आंधी तूफान से गिरा पेड़। पौधारोपण में जूटे मजदूर की मौत।

कांकेर में आंधी तूफान से गिरा पेड़ पौधारोपण में जूटे मजदूर की मौत।


पिछले 5 दिनों से तेज धूप व उमस के बाद जिले के कुछ हिस्से में बारिश हो रही है। बांदे इलाके के चेहरी पारा में वन विभाग के मजदूर पर पेड़ गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। बांदे क्षेत्र में ही तेज हवा चलने से बिजली के खंबे भी गिर गए। चेहरी पारा जंगल में वन विभाग द्वारा पौधारोपण कराया जा रहा था। बादल गरजने व तेज हवा चलने के कारण काम बंद कराकर मजदूर को छुट्टी दे दी गई । मजदूर वहां से जाने लगे इसी दौरान मजदूर रजऊ राम को याद आया की वह अपना टिफिन डब्बा पेड़ के नीचे छोड़ आया है वह वापस जैसे ही पेड़ के नीचे पहुंचा पेड़ उसके ऊपर ही गिर गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

Thursday, 17 January 2019

गुरमीत राम रहीम को उम्र कैद ।

गुरमीत राम रहीम को उम्र कैद ।

पत्रकार छत्रपति की हत्या के मामले में, पंचकूला स्थित सीबीआई की विशेष अदालत में,
गुरुवार को डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को उम्र कैद की सजा सुनाई , गुरमीत जब 70 साल का हो होगा तब उसके उम्र कैद की सजा शुरू होगी ।
51 वर्षीय गुरमीत दो साध्वियों से बलात्कार के मामले में जेल में बंद है ।
गुरमीत के अलावा बाकी तीन दोषियों डेरा मैनेजर निर्मल सिंह ,कुलदीप सिंह और कृष्ण लाल को भी उम्र कैद की सजा सुनाई है ।
चारों पर 50 ₹50 हजार  का जुर्माना भी लगाया है ।
बीते 11 जनवरी को कोर्ट ने इन्हें दोषी करार दिया था ।
मामले में सीबीआई ने 2007 में आरोप पत्र दायर किया था।
पहले से जेल में है गुरमीत गुरमीत राम रहीम 2017 में दो साध्वियों के साथ बलात्कार के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद, 20 साल के कारावास के तहत रोहतक की सुनारिया जेल में बंद है ।
सजा सुनाए जाने के लिए गुरमीत को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए पेश किया गया ।

बहस के दौरान सीबीआई के वकील ने गुरमीत समेत चारों दोषियों को सख्त सजा देने की अपील की।
छत्रपति हत्याकांड में भी सजा उसी सीबीआई अदालत में जज द्वारा सुनाई गई जिसने साध्वी बलात्कार मामले में सजा सुनाई थी।
गुरमीत को दोषी ठहराया जाने के बाद ने सजा सुनाए जाने के दौरान पंचकूला स्थित सीबीआई अदालत, रोहतक स्थित सुनारिया जेल, अंबाला जेल, और डेरा मुख्यालय सिरसा में कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए गए थे।
छत्रपति के बेटे ने कहा अब आया चैन ,फैसले के बाद छत्रपति के बेटे ने कहा यह सच की  जीत हुई है।
हम फैसले से संतुष्ट हैं अब जाकर हमें चैन आया है।

9 वीं कक्षा से लेकर पोस्ट ग्रैजुएट तक घर बैठे कर सकते हैं ऑनलाइन पढ़ाई ।

9 वीं कक्षा से लेकर पोस्ट ग्रैजुएट तक घर बैठे कर सकते हैं ऑनलाइन पढ़ाई ।


स्वयं पोर्टल
आज के दौर में जिस तरह से प्रातिस्पर्धा बढ़ी है , वैसे ही कई अच्छी नौकरियां में अच्छी योगिता प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी की डिमांड रहती है ।
ऐसे ने नौकरी से समय ना मिल पाने के कारण अपनी पसंदीदा कोर्स निश्चित तरीके से नहीं कर पाते ।

ऐसे में सरकार द्वारा संचालित हो रहा ऑनलाइन पोर्टल स्वयं काफी मददगार हो सकता है ।

इस पोर्टल को मानव संसाधन विकास मंत्रालय और ऑल इंडिया काउंसिल फोर टेक्निकल एजुकेशन (एआईसीटीई) ने मिलकर विकसित किया है ।
यहां खुद को रजिस्टर करने के बाद मनचाहे कोर्स की पढ़ाई कर सकते हैं।

पोर्टल की खासियत यह है कि यहां पर आप 9 वीं कक्षा से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन तक के स्तर की पढ़ाई कर सकते हैं ।
इस पोर्टल पर जाकर खुद को निशुल्क रजिस्टर करना होगा।
देश भर की कई यूनिवर्सिटी और कॉलेज से करीब 1000 से भी ज्यादा टीचिंग फैकेल्टी की टीम यहां ऑनलाइन पढ़ाती है ।
साथ ही इन्हीं के द्वारा कोर्स से जुड़ी सामग्री एकत्रित की गई है ।अध्ययन सामग्री और अन्य चीजों के लिए  नेशनल कोऑर्डिनेटर की टीम तैयार की गई है ।

  • इसमें सेल्फ प्लेस और इंटरनेशनल कोर्स के लिए ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन( एआईसीटीई)
  • इंजीनियरिंग के लिए नेशनल प्रोग्राम ऑन टेक्नोलॉजी एन्हांस्ड लर्निंग ( एनपीटीईएल )
  • नॉन टेक्निकल पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज के लिए यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमिशन (यूसीजी)
  • यूजी प्रोग्राम के लिए कासोरियंम फॉर एजुकेशनल कम्युनिकेशन (सीईसी )
  • स्कूल एजुकेशन के लिए नेशनल काउंसिल आफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एनसीईआरटी )व नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन लर्निंग (एनआईओएस)
  • डिस्टेंस लर्निंग एजुकेशन के लिए इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू )
  • मैनेजमेंट स्टडीज के लिए इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएमबी)
  •  टीचर ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल टीचर्स ट्रेनिंग एंड रीसर्च (एनआइटीटीटीआर) टीम शामिल है ।


वेबसाइट पर जाकर स्टूडेंट को  रजिस्टर करने के बाद खुद को संबंधित कोर्स में एनरोल करना जरूरी है ।
ऑनलाइन कोर्स की पढ़ाई करने के बाद स्टूडेंट  को सर्टिफिकेट भी दिया जाता है ।
इस पोर्टलपर चार तरह  से शिक्षा दी जाती हैं। वीडियो लेक्चर ,टेक्स्ट मैटेरियल ,सेल्फ एसेसमेंट टेस्ट व् क्वीज और  ऑनलाइन डिस्कशन ।
इन ऑडियो विसुअल माध्यमों से स्टूडेंट अपनी शिकायतों और समस्याओं को एक्सपर्ट से साझा कर हल पा सकेंगे ।
एप भी है मौजूद एंड्राइड फोन यूजर के लिए यह पोर्टल को  एप के रूप में दिया गया है ।
इसे डाउनलोड करने के बाद इस्तेमाल में ले सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए ,https://swayam.gov.in/ पर जाये।