कांकेर में आंधी तूफान से गिरा पेड़ पौधारोपण में जूटे मजदूर की मौत।
पिछले 5 दिनों से तेज धूप व उमस के बाद जिले के कुछ हिस्से में बारिश हो रही है। बांदे इलाके के चेहरी पारा में वन विभाग के मजदूर पर पेड़ गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। बांदे क्षेत्र में ही तेज हवा चलने से बिजली के खंबे भी गिर गए। चेहरी पारा जंगल में वन विभाग द्वारा पौधारोपण कराया जा रहा था। बादल गरजने व तेज हवा चलने के कारण काम बंद कराकर मजदूर को छुट्टी दे दी गई । मजदूर वहां से जाने लगे इसी दौरान मजदूर रजऊ राम को याद आया की वह अपना टिफिन डब्बा पेड़ के नीचे छोड़ आया है वह वापस जैसे ही पेड़ के नीचे पहुंचा पेड़ उसके ऊपर ही गिर गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

No comments:
Post a Comment