Thursday, 17 January 2019

गुरमीत राम रहीम को उम्र कैद ।

गुरमीत राम रहीम को उम्र कैद ।

पत्रकार छत्रपति की हत्या के मामले में, पंचकूला स्थित सीबीआई की विशेष अदालत में,
गुरुवार को डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को उम्र कैद की सजा सुनाई , गुरमीत जब 70 साल का हो होगा तब उसके उम्र कैद की सजा शुरू होगी ।
51 वर्षीय गुरमीत दो साध्वियों से बलात्कार के मामले में जेल में बंद है ।
गुरमीत के अलावा बाकी तीन दोषियों डेरा मैनेजर निर्मल सिंह ,कुलदीप सिंह और कृष्ण लाल को भी उम्र कैद की सजा सुनाई है ।
चारों पर 50 ₹50 हजार  का जुर्माना भी लगाया है ।
बीते 11 जनवरी को कोर्ट ने इन्हें दोषी करार दिया था ।
मामले में सीबीआई ने 2007 में आरोप पत्र दायर किया था।
पहले से जेल में है गुरमीत गुरमीत राम रहीम 2017 में दो साध्वियों के साथ बलात्कार के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद, 20 साल के कारावास के तहत रोहतक की सुनारिया जेल में बंद है ।
सजा सुनाए जाने के लिए गुरमीत को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए पेश किया गया ।

बहस के दौरान सीबीआई के वकील ने गुरमीत समेत चारों दोषियों को सख्त सजा देने की अपील की।
छत्रपति हत्याकांड में भी सजा उसी सीबीआई अदालत में जज द्वारा सुनाई गई जिसने साध्वी बलात्कार मामले में सजा सुनाई थी।
गुरमीत को दोषी ठहराया जाने के बाद ने सजा सुनाए जाने के दौरान पंचकूला स्थित सीबीआई अदालत, रोहतक स्थित सुनारिया जेल, अंबाला जेल, और डेरा मुख्यालय सिरसा में कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए गए थे।
छत्रपति के बेटे ने कहा अब आया चैन ,फैसले के बाद छत्रपति के बेटे ने कहा यह सच की  जीत हुई है।
हम फैसले से संतुष्ट हैं अब जाकर हमें चैन आया है।

No comments:

Post a Comment