Wednesday, 30 August 2017

स्वाइन फ्लू से 2 की मौत

 स्वाइन फ्लू से 2 की मौत

 बिलासपुर- मंगलवार को स्वाइन फ्लू  से पीड़ित एक बालक सहित दो मरीजों की मौत हो गई !  बालक की गनियारी स्वास्थ्य केंद्र में तो दूसरे मरीज का अपोलो हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था !  

अपोलो में 11 तो  सिम्स में 1 भर्ती
 अपोलो हॉस्पिटल में स्वाइन फ्लू संदिग्ध 11 मरीजों का इलाज चल रहा है इसमें से तीन मरीजों की जांच रिपोर्ट में स्वाइन फ्लू होने की पुष्टि हो गई है वही सिम्स में  3 मरीजों का इलाज चल रहा था सोमवार को स्वास्थ्य में सुधार आने पर दो मरीजों को छुट्टी दे दी गई है


 मौत का आंकड़ा पहुंचा 6
 स्वाइन फ्लू से संदिग्ध बिलासपुर जवाली नाला के पास रहने वाली एक महिला, कोरबा के एक एसईसीएल कर्मी वह मनेंद्रगढ़ के एक एसईसीएल कर्मी की अपोलो मे व सीम्स मे शिवरीनारायण के एक मरीज की मौत हो चुकी है ! इसके बाद मंगलवार को रायगढ़ के एक मरीज वह एक बालक की मौत होने से मौत का आंकड़ा 6 पहुंच गया है !

 आईएफएस को स्वाइन फ्लू का अंदेशा एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाए गए!
 रायपुर - संस्कृति विभाग के संचालक आई एस एस आशुतोष मिश्रा को एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाया गया है !उनका लंबे समय से राजधानी के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था ! दिल्ली में उनका इलाज अपोलो अस्पताल में होगा श्री मिश्रा पिछले दिनों रायगढ़ में एक कार्यशाला का उद्घाटन के दौरान बीमार पड़ गए थे ! जिसके बाद उन्हें राजधानी के निजी अस्पताल में दाखिल किया गया था उनकी हालत में कोई सुधार नहीं होने पर उनहे दिल्ली ले जाया गया है! श्री मिश्रा को स्वाइन फ्लू होने का अंदेशा है हालांकि की इसकी पुष्टि दिल्ली में जांच के बाद हो पाएगी !

No comments:

Post a Comment