जीएसटी की पहली आय 92283 करोड़ रुपए,
देश में नई अप्रत्यक्ष कर प्रणाली माल एवं सेवा कर जीएसटी के तहत सरकार को पहली कर आय जुलाई माह में प्राप्त हुई और यह राजस्व संग्रहण 92283 करोड़ रुपए रहा है जो लक्ष्य से अधिक है!
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मंगलवार को यह जानकारी दी जेटली ने कहा कि जीएसटी के तहत कुल पंजीकृत 59.97 लाख करदाताओं से अभी तक 64 4 % से कर प्राप्त हुआ है और सभी को जोड़ने के बाद यहां आॅकरा ऊपर जाने की उम्मीद है!
वित्त मंत्री ने कहा कि अभी तक 14894 करोड़ केंद्रीय जीएसटी के रूप में जुटाए गए हैं 22722 करोड़ रुपए राज्य जीएसटी तथा 47469 करोड़ रुपए एकीकृत जीएसटी के रूप में जुटाए गए हैं ! जेटली ने कहा कि एकीकृत आई जीएसटी के तहत 20964 करोड रुपए आयात पर जुटाए गए है!
7198 करोड़ रुपए अहितकर वस्तुओं पर लगाए गए उपकर के रूप में जुटाए गए हैं ! उन्होंने कहा कि और अनुपालन के बाद कर संग्रहण में कुछ इजाफा होगा! वार्षिक बजट में केंद्र सरकार का जुलाई का कर राजस्व 48 हजार करोड़ रुपए और राज्य का 40000 करोड़ रहने का अनुमान लगाया गया था दोनों का कुल लक्ष्य 91000 करोड़ था!
देश में नई अप्रत्यक्ष कर प्रणाली माल एवं सेवा कर जीएसटी के तहत सरकार को पहली कर आय जुलाई माह में प्राप्त हुई और यह राजस्व संग्रहण 92283 करोड़ रुपए रहा है जो लक्ष्य से अधिक है!
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मंगलवार को यह जानकारी दी जेटली ने कहा कि जीएसटी के तहत कुल पंजीकृत 59.97 लाख करदाताओं से अभी तक 64 4 % से कर प्राप्त हुआ है और सभी को जोड़ने के बाद यहां आॅकरा ऊपर जाने की उम्मीद है!
वित्त मंत्री ने कहा कि अभी तक 14894 करोड़ केंद्रीय जीएसटी के रूप में जुटाए गए हैं 22722 करोड़ रुपए राज्य जीएसटी तथा 47469 करोड़ रुपए एकीकृत जीएसटी के रूप में जुटाए गए हैं ! जेटली ने कहा कि एकीकृत आई जीएसटी के तहत 20964 करोड रुपए आयात पर जुटाए गए है!
7198 करोड़ रुपए अहितकर वस्तुओं पर लगाए गए उपकर के रूप में जुटाए गए हैं ! उन्होंने कहा कि और अनुपालन के बाद कर संग्रहण में कुछ इजाफा होगा! वार्षिक बजट में केंद्र सरकार का जुलाई का कर राजस्व 48 हजार करोड़ रुपए और राज्य का 40000 करोड़ रहने का अनुमान लगाया गया था दोनों का कुल लक्ष्य 91000 करोड़ था!
No comments:
Post a Comment