प्रदेश की सबसे बड़ी होजियरी में लगी आग, करोड़ों का माल खाक
चार मंजिला इमारत में अरबों रुपए के कपड़े दुकान में काम करते हैं 200 से अधिक लोग
बिलासपुर बुधवार की रात पुराना बस स्टैंड चौक पर प्रदेश में कपड़ों की सबसे बड़ी थोक दुकान भारत होजियरी में आग लग गई ! आग इतनी भीषण थी कि आसपास के कई मकानों दुकानों को चपेट में ले रही थी खबर मिलते ही पुलिस व जिला प्रशासन अलर्ट हुआ रातोरात आसपास की दुकानें अपार्टमेंट के फ्लैट खाली करवाए गए! आग कैसे लगी है सपष्ट नहीं हो सका इस आगजनी में करोड़ों का नुकसान की आशंका जताई जा रही है आग लगातार बढ़ रही थी! हादसे की खबर से शहर के हजारों लोग मौके पर जुट गए सुबह 4:00 बजे तक आग पर काबू पाने की मशक्कत चलती रही!
भारत होजियरी के प्रवेश द्वार पर पहली मंजिल मे आग फैल गई थी अंदर घुसने के रास्ते आग की वजह से बंद हो चुके थे भीतर पानी की फुहार भी नहीं पहुंच सकती थी दिलदार नगर निगम से एक्सीवेटर मंगाया गया दुकान की पहली मंजिल पर बुलडोजर चलाया हालांकि इस से भी कोई फायदा नहीं हुआ!
चार मंजिला इमारत में अरबों रुपए के कपड़े दुकान में काम करते हैं 200 से अधिक लोग
बिलासपुर बुधवार की रात पुराना बस स्टैंड चौक पर प्रदेश में कपड़ों की सबसे बड़ी थोक दुकान भारत होजियरी में आग लग गई ! आग इतनी भीषण थी कि आसपास के कई मकानों दुकानों को चपेट में ले रही थी खबर मिलते ही पुलिस व जिला प्रशासन अलर्ट हुआ रातोरात आसपास की दुकानें अपार्टमेंट के फ्लैट खाली करवाए गए! आग कैसे लगी है सपष्ट नहीं हो सका इस आगजनी में करोड़ों का नुकसान की आशंका जताई जा रही है आग लगातार बढ़ रही थी! हादसे की खबर से शहर के हजारों लोग मौके पर जुट गए सुबह 4:00 बजे तक आग पर काबू पाने की मशक्कत चलती रही!
भारत होजियरी के प्रवेश द्वार पर पहली मंजिल मे आग फैल गई थी अंदर घुसने के रास्ते आग की वजह से बंद हो चुके थे भीतर पानी की फुहार भी नहीं पहुंच सकती थी दिलदार नगर निगम से एक्सीवेटर मंगाया गया दुकान की पहली मंजिल पर बुलडोजर चलाया हालांकि इस से भी कोई फायदा नहीं हुआ!

No comments:
Post a Comment