Thursday, 31 August 2017

खप गया हजारों गैलन पानी भारत होजियरी में 30 घंटे बाद भी दहकती रही आग,

खप गया हजारों गैलन पानी  भारत होजियरी में 30 घंटे बाद  भी दहकती रही आग,


 बिलासपुर शहर के पुराना बस स्टैंड चौक पर होलसेल कपड़ा दुकान भारत होजियरी में बुधवार रात लगी आग को बुझाने में  डेढ़ दर्जन दमकलों के साथ सैंकड़ों लोग लगे हुए हैं !
दूसरे जिलो से भी दमकल मंगाए गए है !आग की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि हजारों गैलन पानी खप गया लेकिन 30 घंटे बाद भी दुकान और गोदाम धधक रहे हैं ! हालांकि प्रशासन ने दावा किया है कि आग 15 फ़ीसदी शेष है जिससे जल्द काबू पा लिया जाएगा !


 200 दमकल पानी से भी नहीं बुझी आग
 जिला सेनानी एवं फायर बिग्रेड अधिकारी अशोक शर्मा ने बताया कि बुधवार रात से लेकर गुरुवार दोपहर तक दो सदन कल पानी डाला जा चुका है !
 इसलिए आग बूझने में लग रहा है ! कहीं से पानी डालने के लिए जगह ही नहीं है जिसके कारणह दिक्कत आ रही है कपड़े पन्नी में पैक हैं पानी डालने से ऊपर तो आग बुझ रही लेकिन अंदर गड्ढे कि आग फिर से सुलग जा रही है!
 जिले के सभी थानेदारों की लगी ड्यूटी
 बस स्टैंड में भीषण आग के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर थे ! जिले का 18 थाना के थानेदारों को अधिकारियों ने तत्काल घटनास्थल पर बुलवा लिया थानेदार पुलिसकर्मी दमकलकर्मियों साथ आग बुझाने की मशक्कत करते रहे ! 

No comments:

Post a Comment