Thursday, 31 August 2017

36 मॉल पर कब्जे के लिए हाईकोर्ट से पंजाब नेशनल बैंक के पक्ष में आदेश,

 36 मॉल पर कब्जे के लिए हाईकोर्ट से पंजाब नेशनल बैंक के पक्ष में आदेश,

 1 अरब 18 करोड़ का लोन नही चुकाया माॅल संचालक ने !
    बिलासपुर हाईकोर्ट द्वारा समय दिए जाने के बावजूद निर्धारित किस्त नहीं पटाने और समय दिए जाने की मांग को अस्वीकार करते हुए जस्टिस संजय  के अग्रवाल की एकलपीठ ने 36 मॉल पर कब्जे के लिए पंजाब नेशनल बैंक को निर्देशित किया है ! 36 मॉल के निर्माण के लिए के  के गुपता के रिश्तेदारों ने pnb से 1अरब  18 करोड़ रुपए लोन लिया था !
 समझौते के मुताबिक लोन की पहली किस्त छह करोड़ रुपए जमा  करनी थी !  किस्त जमा नहीं करने पर पीएनबी ने 25 जून 2017 को कलेक्टर बिलासपुर के समक्ष आवेदन देकर मामले की शिकायत कि ! इस आवेदन पर कलेक्टर ने 36 सीट मॉल पर कब्जे के लिए बैंक को निर्देश जारी किया !

 कलेक्टर के आदेश के खिलाफ 36 मॉल के संचालकों की ओर से हाई कोर्ट में याचिका लगाई गई ! मामले की प्रारंभिक सुनवाई के बाद कोर्ट ने लोन की पहली किस्त जमा करने के लिए 36  मॉल के संचालकों को निर्देशित किया !
इसके लिए 6 सप्ताह की अवधि दी गई ! गुरुवार को मामले की सुनवाई के दौरान कर्ज पटाने के लिए और समय दिए जाने की मांग को जस्टिस संजय के अग्रवाल ने अमान्य करते हुए PNB को कब्जे का आदेश जारी कर दिया ! 

No comments:

Post a Comment