Saturday, 2 September 2017

शहर का 36 सिटी मॉल" अब 7 को हो जाएगा पीएनबी के हवाले !

 शहर का 36 सिटी मॉल" अब 7 को हो जाएगा पीएनबी के हवाले !
मॉल में ताला लगाया जाएगा या और कोई कार्रवाई की जाएगी यह जिम्मेदारी बैंक की है! 

  तय समय सीमा में कर्ज की रकम जमा नहीं करने पर PNB का अधिकारी कोर्ट के आदेश के बाद कब्जा लेने के लिए शुक्रवार को दिन भर तहसील कार्यालय में मशक्कत करते रहे !  मॉल पर बैंक को  7 सितंबर को कब्जा दिला दिया जाएगा!
 तहसीलदार  ने कहा की कब्जा दिलाने का काम हमारा है ! इसके बाद बैंक द्वारा मॉल में ताला लगाया जाएगा या और कोई कार्रवाई की जाएगी यह जिम्मेदारी बैंक की है!
 मंगला चौक स्थित 36 सिटी  मॉल पर Punjab National Bank कटोरा तालाब रायपुर के कब्जे की कोर्ट के आदेश के बाद शुक्रवार से बैंक के अधिकारियों ने बिलासपुर के अधिकारियों से लगातार संपर्क शुरू कर दिया था ! बताया जाता है कि बैंक के अधिकारी 36 मॉल के कब्जे के लिए 2 सितंबर को आदेश जारी करने के लिए दबाव बना रहे थे !इसके बाद उन्होंने 4 सितंबर को आदेश जारी करने की मांग की !

 लेकिन तहसीलदार ने व्यस्त होने के कारण 7 सितंबर की तारीख कब्जा दिलाने के लिए तय की है !

  यह है मामला
 वर्ष 2013 -14 में पूर्व मंत्री केके गुप्ता, संजय गुप्ता, पिंकी गुप्ता और नीलम गुप्ता के नाम से बिलासपुर में 36 मॉल के लिए आईसीआईसीआई बैंक से 100 करोड़ पंजाब नेशनल बैंक से 20 करोड़ रुपए का कर्ज  लिया गया था!
 कर्ज के एवज में आज तक एक भी किस्त जमा नहीं की गई! बैंकों ने किसके लिए दबाव डाला पर इसका कोई असर नहीं हुआ इस बीच आईसीआईसीआई बैंक ने  वसूली के लिए अपने लोन का शेयर एक कंपनी को दे दिया! कंपनी ने बाद में शेयर पंजाब नेशनल बैंक को दे दिए! पंजाब नेशनल बैंक पर माॅल का कुल 120 करोड़ का कर्ज हो गया!

No comments:

Post a Comment