शहीद की बेटी की पढ़ाई का खर्च उठाएंगे गौतम गंभीर !
गंभीर ने कहा, जोहरा मैं तुम्हें लोरिंया तो नहीं सुना सकता लेकिन तुम्हारे सपने पूरे करने में ताउम्र मदद जरूर करूंगा !
क्रिकेटर गौतम गंभीर जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले में शहीद हुए ASI अब्दुल रशीद की बेटी जोहरा की मदद के लिए आगे आए हैं ! पिछले माह अनंतनाग में आतंकी हमले में शहीद एएसआई अब्दुल रशीद की बेटी जोहरा की तस्वीर ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था ! बच्चे के आंसुओं को देखकर गंभीर का दिल भी पसीज उठा और वह उसकी मदद के लिए आगे आए है !
गंभीर ने मंगलवार को रोती हुई जोहरा की तस्वीर के साथ भावुक संदेश पोस्ट किया है ! जिसमें उन्होंने जिंदगी भर बच्ची की मदद करने की बात कही है !
इससे पहले गंभीर सुकमा में इस साल हुए माओवादी हमले में शहीद सीआरपीएफ जवानों के परिजनों की मदद के लिए आगे आए थे ! उन्होंने गौतम गंभीर फाउंडेशन के जरिए 25 शहीद जवानों के बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाने का एलान किया था !
डॉक्टर बनाना चाहते थे ASI पिता ! 8 साल की जोहरा ने गंभीर के इस प्रस्ताव के लिए उन्हें अपने और परिवार की ओर से धंयवाद दिया ! कहा कि वह अपने पिता की इच्छा अनुसार डॉक्टर बनना चाहती हैं !
गंभीर ने कहा, जोहरा मैं तुम्हें लोरिंया तो नहीं सुना सकता लेकिन तुम्हारे सपने पूरे करने में ताउम्र मदद जरूर करूंगा !
क्रिकेटर गौतम गंभीर जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले में शहीद हुए ASI अब्दुल रशीद की बेटी जोहरा की मदद के लिए आगे आए हैं ! पिछले माह अनंतनाग में आतंकी हमले में शहीद एएसआई अब्दुल रशीद की बेटी जोहरा की तस्वीर ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था ! बच्चे के आंसुओं को देखकर गंभीर का दिल भी पसीज उठा और वह उसकी मदद के लिए आगे आए है !
गंभीर ने मंगलवार को रोती हुई जोहरा की तस्वीर के साथ भावुक संदेश पोस्ट किया है ! जिसमें उन्होंने जिंदगी भर बच्ची की मदद करने की बात कही है !
इससे पहले गंभीर सुकमा में इस साल हुए माओवादी हमले में शहीद सीआरपीएफ जवानों के परिजनों की मदद के लिए आगे आए थे ! उन्होंने गौतम गंभीर फाउंडेशन के जरिए 25 शहीद जवानों के बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाने का एलान किया था !
डॉक्टर बनाना चाहते थे ASI पिता ! 8 साल की जोहरा ने गंभीर के इस प्रस्ताव के लिए उन्हें अपने और परिवार की ओर से धंयवाद दिया ! कहा कि वह अपने पिता की इच्छा अनुसार डॉक्टर बनना चाहती हैं !



No comments:
Post a Comment