Friday, 8 September 2017

ATM से रकम तभी निकलेगी जब लिंक होगा आधार नंबर !

 ATM से रकम तभी निकलेगी जब लिंक होगा आधार नंबर !

 बैंक खातों को हर हाल में आधार से लिंक करना होगा ! रिजर्व बैंक  के निर्देश पर बैंकों ने इस पर अमल शुरू कर दिया है  ! इसके लिए नया तरीका इजाद किया गया है !
अब रकम निकालने से पहले ATM ग्राहकों का आधार नंबर पूछ रहा है  ! कुछ बैंकों ने यह व्यवस्था शुरू कर दी है  ! बता दे कि सभी उपभोक्ताओं को 31 दिसंबर तक अपने खाते को आधार से लिंक करना अनिवार्य होगा ! नहीं कराने की स्थिति में  उपभोक्ताओं के खाते बंद हो जाएंगे  !

और पैसों का लेन-देन नहीं हो सकेगा सूत्रों के अनुसार PNB के कुछ ATM में आधार नंबर के साथ थंब इंप्रेशन मांगा जा रहा है  ! SBI की कुछ ATM में सीधे आधार वेरिफिकेशन मांगा जा रहा है !

 जैसे ही उपभोक्ता रुपए निकालने के लिए कार्ड डालता है मशीन उससे पूछती है कि आपका आधार नंबर खाते से लिंक हुआ है अगर हो गया है तो 12 डिजिट का आधार नंबर बताएं ! हालांकि आधार लिंक के लिए अभी समय बाकी है ऐसे में बिना वेरिफिकेशन के ही रकम निकाली जा रही हैं !  बैंक अधिकारियों का कहना है कि आरबीआई के निर्देशानुसार बैंक अपने सिस्टम अपडेट कर रहे हैं !

No comments:

Post a Comment