Saturday, 9 September 2017

जनसंपर्क विभाग के फोटोग्राफर ने फांसी लगाकर की खुदकुशी !

 जनसंपर्क विभाग के फोटोग्राफर ने फांसी लगाकर की खुदकुशी !


 रायगढ़ से तबादले के बाद हाल ही में रायपुर जनसंपर्क विभाग में पदस्थ कालीपुर निवासी सुनील महानंदी का शव शुक्रवार सुबह पॉलिटेक्निक कॉलेज के सामने चाय दुकान के सेड से लटकता मिला ! सूचना पर  पहुंची पुलिस प्रथम दृष्टया सुसाइड बता रही है ! वहीं मृतक की पत्नी ने हत्या का संदेह जताया है ! बेटा नहीं होने की वजह से बेटियां अलीशा और सेजल ने  मुखाग्नि दी !

 पुलिस ने उसके पास से सुसाइड नोट बरामद किया है ! सुसाइड नोट में कंधे और दोनों पैरों में दर्द होने की वजह से खुदकुशी करने का उल्लेख किया गया है !

No comments:

Post a Comment