Monday, 11 September 2017

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक बड़ी दुर्घटना !

 बिहार के मुजफ्फरपुर में एक बड़ी दुर्घटना !

 4 पुलिसकर्मियों सहित पांच की दर्दनाक मौत !
 बिहार के मुजफ्फरपुर में एक बड़ी दुर्घटना हुई है जिसमें 5 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है ! जानकारी के अनुसार रविवार देर रात एक ट्रक ने पुलिस वाहन को रौंद दिया ! दुर्घटना इतनी भीषण थी कि इसमें पुलिसकर्मी समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई !

हादसे में डीएसपी पश्चिमी कृष्ण मुरारी प्रसाद, ओपी प्रभारी ध्रुवनाथ झा समेत चार लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गए ! बताया गया है कि शनिचरा स्थान से शराब की बड़ी खेप पकड़ी गई थी ! चालक की निशानदेही पर DSP पश्चिमी पुलिस दल बल के साथ छापेमारी कर रहे थे ! इसी क्रम में अकुराहां ढ़ाला के समीप  रविवार तड़के 1:00 बजे वाहनों की जांच की जा रही थी ! इस क्रम में एक जायलो कार व बाइक को रोका गया !इसकी तालाशी चल ही रही थी कि पीछे से एक कंटेनर तेज गति से वहां पहुंचा और डी एस पी,ओ पी पुलिस की गाड़ी समेत अन्य वाहनों में जबरदस्त टक्कर मार दी ! वहां मौजूद सभी लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गए ! आनन-फानन में सभी को एसकेएमसीएच भेजा गया जहां चिकित्सकों ने पांच को मृत घोषित कर दिया ! मृतकों में एक जमादार ,एक सैप जवान व दो DSP शामिल है !  मृतकों में एक बगहा निवासी बिहार पुलिस के जवान फरमान अंसारी की पहचान की गई है !


 यह दर्दनाक हादसा नेशनल  हाईवे NH 28 पर हुआ है ! वही दुर्घटना में पुलिस कर्मियों के मारे जाने और घायल होने  को लेकर लोगों में भारी आक्रोश दिखाई पड़ा !   घटना के बाद मुजफ्फरपुर - मोतिहारी मार्ग को जाम कर दिया जिसकी वजह से यह रास्ता करीब 2 घंटे तक बंद रहा ! पुलिस कर्मियों के साथ हुए हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम मामले को गंभीरता से ले रही है ! और आरोपी  ड्राइवर की तलाश की जा रही है ! 

No comments:

Post a Comment