Wednesday, 13 September 2017

युवती के बैंक खाते से अज्ञात युवक ने उड़ा लिया 1.82 लाख रूपय !

 युवती के बैंक खाते से अज्ञात युवक ने उड़ा लिया 1.82 लाख रूपय !

 बिलासपुर झांसा दे एटीएम बदलकर युवती के खाते से 182000 रुपए उड़ाने वाले अज्ञात आरोपी के खिलाफ  सिटी कोतवाली पुलिस ने जुर्म दर्ज कर लिया है ! पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कश्यप कॉलोनी निवासी राज कुमार पिता छेदी लाल विश्वकर्मा की बेटी प्रियंका गत 9 सितंबर को जूना बिलासपुर चौक के रुकमणी कॉन्प्लेक्स के एटीएम बूथ में पंजाब नेशनल बैंक का atm लेकर रकम निकालने गई थी!
 रकम ना निकलने पर पीछे खड़े 30-35 साल के एक युवक ने सहयोग की बात कही ! लेकिन उसने भी रकम नहीं निकला कर के एटीएम लौटा दिया !

 इसके बाद वह दूसरे ATM गई और मशीन में ATM कार्ड डाला तो जवाब मिला पासवर्ड गलत है ! वह घर आए बाद में पता चला कि सहयोग का बहाना कर युवक ने एटीएम बदलकर उनके खाते से 9 सितंबर से 11 सितंबर तक 182311 निकाल लिए !

No comments:

Post a Comment