Thursday, 14 September 2017

इस्लामिक स्कूल में आग लगने से 23 बच्चों समेत 25 की मौत !

 इस्लामिक स्कूल में  लगने से 23 बच्चों समेत 25 की मौत !


 क्वालालंपुर- मलेशिया की राजधानी क्वालालंपुर के एक इस्लामिक बोर्डिंग स्कूल में गुरुवार की सुबह आग लगने से कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई !
 अधिकारियों का अनुमान है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी ! स्कूल भवन कि टाप मंजिल पर डोरमेट्री  पर आग लगी होगी जहां विद्यार्थी मौजूद थे !

दारुल कुरान इत्तेफाकियाह नाम के इस्लामिक बोर्डिंग स्कूल में विद्यार्थी कुरान की पढ़ाई करते थे ! क्वालालंपुर पुलिस प्रमुख अमर सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि हादसे में 23 छात्र और दो वार्डन मारे गए ! सभी छात्र 13 से 17 वर्ष के थे !
 उन्होंने बताया कि पिछले दो दशकों के दौरान मलेशिया में सबसे खराब आगे के हादसे में से एक था !

No comments:

Post a Comment