Monday, 2 October 2017

क्या आप जानते हैं दुनिया के पहले एटम बम का कोड नाम क्या था ?

 क्या आप जानते हैं दुनिया के पहले एटम बम का कोड नाम क्या था ?

 पहला एटम बम यानी जिस बम का पहला परीक्षण किया गया था  उसका नाम था  ट्रिनिटी ! इसका विस्फोट 16 जुलाई 1945 को अमेरिका की सेना ने सुबह 5:29 पर किया ! 6 अगस्त 1945 को जापान के हिरोशिमा शहर पर जो पहला बम गिराया गया था उसका नाम था लिटिल बॉय !




 हिरोशिमा पर बमबारी के 3 दिन बाद 9 अगस्त को जापान के दूसरे शहर नागासाकी पर बम गिराया गया उसका नाम था फैट मैन इस बमबारी के बाद जापान ने 15 अगस्त 1945 को समर्पण की घोषणा कर दी !

No comments:

Post a Comment