बस्तर SP आरिफ शेख लगातार दो बार अवार्ड जीतने वाले देश के पहले IPS बने !
जगदलपुर , बस्तर पुलिस के SP आरिफ शेख देश के पहले IPS अधिकारी बन गए हैं जिन्होंने कम्युनिटी पुलिसिंग के लिए अमेरिका में लगातार दो बार प्रतिष्ठित पुरस्कार जीता है !
अमेरिका के वर्जीनिया में 24 अक्टूबर को एक समारोह में आरिफ शेख को अपराध अन्वेषण में उत्कृष्ट काम के लिए लीडरशिप अवार्ड दिया गया है ! उन्हें बस्तर में कम्युनिटी पुलिसिंग में शानदार काम करने वाला माना गया है ! यह आवाड॔ उस पुलिस संस्था को दिया जाता है जिसने स्थानी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपराध और आतंकवाद से समुदाय को बचाने का काम किया हो !
आरिफ शेख पहले IPS अधिकारी बन गए हैं जिन्होंने लगातार 2 सालों में यह अवार्ड जीता हो ! इस बार उन्हें आमचो बस्तर आमचो पुलिस की पहल पर यह आवाड॔ मिला है !
जगदलपुर , बस्तर पुलिस के SP आरिफ शेख देश के पहले IPS अधिकारी बन गए हैं जिन्होंने कम्युनिटी पुलिसिंग के लिए अमेरिका में लगातार दो बार प्रतिष्ठित पुरस्कार जीता है !
अमेरिका के वर्जीनिया में 24 अक्टूबर को एक समारोह में आरिफ शेख को अपराध अन्वेषण में उत्कृष्ट काम के लिए लीडरशिप अवार्ड दिया गया है ! उन्हें बस्तर में कम्युनिटी पुलिसिंग में शानदार काम करने वाला माना गया है ! यह आवाड॔ उस पुलिस संस्था को दिया जाता है जिसने स्थानी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपराध और आतंकवाद से समुदाय को बचाने का काम किया हो !
आरिफ शेख पहले IPS अधिकारी बन गए हैं जिन्होंने लगातार 2 सालों में यह अवार्ड जीता हो ! इस बार उन्हें आमचो बस्तर आमचो पुलिस की पहल पर यह आवाड॔ मिला है !
No comments:
Post a Comment