अब नागिन में नहीं दिखेगी मौनी रॉय !
पॉपुलर शो नागिन से मोनी रॉय बाहर हो गई हैं ! इस शो ने मौनी को शोहरत दिलाई और बॉलीवुड के बड़े ऑफर भी लेकिन अब वह इस शो के तीसरे सीजन में नजर नहीं आएंगी !
प्रोडूसर एकता कपूर इस शो की तीसरी सीरीज पर काम कर रही हैं ! यूं उनकी पहली पसंद मौनी रॉय ही थी लेकिन बिजी शेडयूल की वजह से उन्हें इस शो से बाहर कर दिया गया है ! खबर है कि अब वह किसी नए चेहरे की तलाश में हैं ! इस रोल के लिए उन्हें कोई खूबसूरत और ग्लैमरस चेहरा ही चाहिए ! देखना दिलचस्प होगा की मौनी को रिप्लेस करने के लिए वह किस चेहरे को सामने लाते हैं !
पॉपुलर शो नागिन से मोनी रॉय बाहर हो गई हैं ! इस शो ने मौनी को शोहरत दिलाई और बॉलीवुड के बड़े ऑफर भी लेकिन अब वह इस शो के तीसरे सीजन में नजर नहीं आएंगी !
प्रोडूसर एकता कपूर इस शो की तीसरी सीरीज पर काम कर रही हैं ! यूं उनकी पहली पसंद मौनी रॉय ही थी लेकिन बिजी शेडयूल की वजह से उन्हें इस शो से बाहर कर दिया गया है ! खबर है कि अब वह किसी नए चेहरे की तलाश में हैं ! इस रोल के लिए उन्हें कोई खूबसूरत और ग्लैमरस चेहरा ही चाहिए ! देखना दिलचस्प होगा की मौनी को रिप्लेस करने के लिए वह किस चेहरे को सामने लाते हैं !


No comments:
Post a Comment